5 Best Photo Sajane Wala Apps | फोटो सजाने वाला ऐप्स (2023)

दोस्तों इस लेख में हम बात करने वाले है फोटो सजाने वाले Apps के बारे में जिसे आप अच्छे से पढ़ कर उसे डाउनलोड कर सकते है और अपने फोटो को बहुत अच्छा लुक दे सकते है। इसके लिए हमने लगभग सभी तरह के इफ़ेक्ट और फ़िल्टर से भरपूर Photo Sajane Wala Apps को आप लोगो के सामने लाया है जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार चुन सकते है।
1. PickU Photo Editor: Photo Banane Wala Apps
फोटो को सजाने के लिए pickU Photo Editor एक बहुत ही अच्छा App है इसमें आपको तरह-तरह के एडिटिंग option देखने को मिलता है।
इस app में आप अपने फोटो का background सिर्फ एक क्लिक में बदल सकते है साथ ही इसमें बहुत सारे Amazing Filters भी दिए गए है जैसे – Portrait filter, cartoon filter, art filter, movie filter, food filter, nature filters आदि।
आपके फोटो को अच्छे से सजाने के लिए इसमें आपको बहुत सारे Photo Frame, Emoji आदि दिया गया है
38 MB के इस App को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादे लोगो ने Download किया है और 2 लाख लोगो ने Reviews दिया है, जिसकी Play Store Rating 4.3/5 है।
इस App को आप नीचे दिए गए link से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते है।
Main Feature :-
- Background Cutout Template
- Amazing Filters
- Blur Background Photo Editor
- Cute Stickers
- Background Eraser
2. Photo Lab Picture Editor & Art
Photo Lab App में आपको बहुत सारे यूनिक फोटो एडिटिंग ऑप्शन देखने को मिलते है साथ ही इसमें लगभग 900 से भी ज्यादा Stylish और Funny फोटो Effects मिलता है। और साथ में आपको फोटो को अच्छे से सजाने के लिए इसमें Photo Frame , Photo Filter, Collages Photo, Face Photo Montages मिलते है जिसके मदद से आप एक अच्छा फोटो बना सकते है और उसे अपने Social Media पर शेयर भी कर सकते है।
17 MB के इस App को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Download किया है और 26 लाख लोगो ने Reviews दिया है, जिसकी Play Store Rating 4.3/5 है।
इस App को आप नीचे दिए गए link से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते है।
Main Feature :-
- Neural Art Styles
- Realistic photo effects
- Face photo montages
- Photo frames
- Photo filters
3. Flowers Photo Editor: Frames, Stickers & Collage
Flowers Photo Editor जैसा की नाम से ही पता चलता है की इस अप्प में फोटो को सजाने के लिए Flower दिया गया है जिसके मदद से आप बहुत अच्छा फोटो सजा सकते है।
इसमें आपको बहुत अच्छा फ्लावर फोटो फ्रेम और बार्डर दिया गया है साथ ही फ्लावर वॉलपेपर भी दिया गया है जिसे आप अपने फोटो का बैकग्राउंड बना सकते है।
आपको फोटो देखने में अच्छा लगे इसलिए इसमें आपको बहुत सारे फ़िल्टर भी दिया गया है।
अगर आप चाहते है की आपके पुरे फॅमिली का फोटो एक फ्रेम में आये तो इसके लिए भी इसमें Collages Maker दिया गया है जिसे आप बहुत आसानी से उपयोग कर सकते है।
अगर आपको Flower Wala Photo अच्छा लगता है तो आप इस आप का जरूर डाउनलोड करे।
30 MB के इस App को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Download किया है और 27 हजार लोगो ने Reviews दिया है, जिसकी Play Store Rating 4.1/5 है।
इस App को आप नीचे दिए गए link से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते है।
Main Feature :-
- Montages Editor
- Stylish Stickers
- Stylish Flower Frame
- Save image to gallery
- Share Photo
4. Photobook Double Photo Editor
दोस्तों कई बार हम लोग ऐसे फोटो सजाने वाले एप्प ढूंढते है जिसमे दो लोगो के फोटो को जोड़ सके इसके लिए हम तरह-तरह से अपने फोटो को edit करते है लेकिन उतना अच्छा नहीं लगता जैसा लगना चाहिए इसीलिए हम Photobook App को लेकर आये है इस aap के माध्यम से आप अपने और अपने चाहने वाले के फोटो को एक साथ एक खुली पुस्तक जैसे फ्रेम में सजा सकते है।
आपके फोटो देखने में अच्छा लगे इसके लिए इसमें बहुत सारे book Frame, Book Cover Maker, Magazine Cover Creator दिया गया है जिसे आप अपने मनपसंद फ्रेम को चुन सकते हैऔर अपने फोटो को अच्छे से सजा सकते है और अपने सभी सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते है।
18 MB के इस App को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Download किया है और 70 हजार लोगो ने Reviews दिया है, जिसकी Play Store Rating 4.2/5 है।
इस App को आप नीचे दिए गए link से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते है।
Main Feature :-
- Book Frames
- Book Cover Maker
- Magazine Cover Creator
- Scrapbook Creator
- Photo Collage Maker
5. Photo Collage Art
Photo Collage Art में आपके फोटो को सजाने के लिए बहुत तरह के सुन्दर-सुन्दर बैकग्राउंड दिया गया है साथ ही इसमें आपको स्टाइलिश आर्ट फ्रेम भी दिया गया है, जिससे की आपको अपने फोटो के लिए एक अच्छा और यूनिक डिज़ाइन मिल सके।
इस App में सॉफ्टवेयर द्वारा आपके फोटो को बहुत अच्छे से एडिट किया जाता है जिससे की आपकी फोटो बिलकुल अच्छा दिख सके।
3.3 MB के इस App को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Download किया है और 1 लाख लोगो ने Reviews दिया है, जिसकी Play Store Rating 4.2/5 है।
इस App को आप नीचे दिए गए link से बिल्कुल Free में डाउनलोड कर सकते है।