7 Best Photo Banane Wala Frame Apps | फोटो बनाने वाला फ्रेम
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आये है फोटो बनाने वाला फ्रेम ऐप्स जिसके मदद से आप अपने फोटो में मन चाहे तरह का फ्रेम लगा सकते है, और साथ ही साथ अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है।
इस सभी Photo Frame Apps को हमने काफी रिसर्च के बाद आप लोगो के साथ शेयर किया है जिससे की आपको अपने जरुरत के अनुसार एक अच्छा फोटो सजाने के लिए ऐप्प मिल सके और आप अपना कीमती समय बचा सके।
Photo Banane Wala Frame Apps
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने लगभग सभी तरह के Photo Frame को कवर किया है जैसे Love Photo Frame, Flower Photo Frame, Nature photo frame, Family Photo Frame, Collage Maker Photo Frame आदि ,इस सभी फोटो बनाने वाले Apps को आप बहुत आसानी से उपयोग कर सकते है, इसके लिए बस आपको जो App पसंद आये उसे नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से इनस्टॉल कर लेना है उसके बाद आप Photo Banane Wala App को use कर सकते है।
1. Lovely Flower Photo Frame
इस फोटो फ्रेम ऐप्प में आपको बहुत ही सुन्दर सुन्दर फ्लावर फ्रेम देखने को मिलता है जिसे आप अपने फोटो में ऐड कर के एक बहुत ही प्यारा सा फोटो बना सकते है।
इसमें सभी फ्रेम को अलग अलग इवेंट के लिए बनाया गया है जैसे – Anniversary or wedding, romance on Valentine’s Day आदि।
इसमे आपके फोटो को सजाने के लिए बहुत सारे फ्लावर दिए गए है साथ में स्टाइलिश text भी दिया गया है जिसके उपयोग से आप अपना फोटो बेहतर बना सकते है।
App Size 18 MB
Play Store Ratings 4.0
Downloads 1M+
Price Free
2. Romantic Love Photo Frames
इस App में आपको Love से सम्बंधित फोटो फ्रेम देखने को मिलता है, अगर आप अपने प्रेमी और अपने फोटो को एक साथ एक अच्छी याद में साथ समेटना चाहते है तो आप इस Love Photo Frame की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए इसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के फ्रेम दिए गए है जो देखने में बहुत प्यारे लगते है, साथ ही साथ Love Stickers, Stylish Border भी है और कुछ स्टाइलिश फॉण्ट में Love Messages भी है जिसे आप अपने फोटो पर ऐड कर सकते है और एक बहुत ही प्यारा फोटो बना सकते है।
App Size 21 MB
Play Store Ratings 4.2
Downloads 10 M+
Price Free
3. Nature Photo Frame
इस App में आपको नेचर से सम्बंधित फोटो फ्रेम देखने को मिलता है, जिसमे बहुत सारे प्राकृतिक दृश्य है इसमें आप फोटो को ऐड करके उसके brightness को अर्जेस्ट कर सकते है साथ ही इमोजी और stickers भी जोड़ सकते है, और अगर आप अपने इमेज पर कुछ लिखना चाहते है तो उसके लिए इसमें stylish font भी दिया गया जिसे चुन कर आप एक सुन्दर फोटो बना सकते है, और उसे अपने चाहने वालो के साथ सभी सोशल मिडिया पर साझा कर सकते है।
App Size 4.9 MB
Play Store Ratings 4.3
Downloads 10 K+
Price Free
4. Family photo frame
इस App में आप अपने फॅमिली के फोटो के फ्रेम बना सकते है जिसके लिए इसमें बहुत सारे photo frames दिया गया है।
दोस्तों इस frame app में आपको अलग-अलग इवेंट के लिए अलग-अलग फोटो फ्रेम दिया है जैसे अगर आपके पास किसी फॅमिली के साथ लिए गए हॉलीडेज की फोटो है तो उसके लिए आप हॉलीडेज फ्रेम ऐड कर सकते है और अगर आपकी पूरी फॅमिली एक फोटो में है और आप उस फोटो को एक याद के तरह से सजाना चाहते है तो उसके लिए भी इसमें अलग तरह का फ्रेम है साथ में Love Frame, Christmas frames, New Year frames, birthday frames, food frames, advertising frames, twin photo frames, triple photo frames, flower frames, wedding frames, travel frames, आदि बहुत सारे frames मौजूद है जिसे आप बहुत आसानी से एक अच्छा सा फोटो बना सकते है और उसे Facebook, Intagram, Whatsapp, Twitter, sharechat आदि पर शेयर भी कर सकते है।
App Size 15 MB
Play Store Ratings 4.1
Downloads 5 M+
Price Free
5. Photo Frame
इस App में आपको लगभग सभी तरह के फोटो फ्रेम देखने को मिल जायेगा जैसे Birthday photo frame,Rose Photo Frame, Animal Photo Frame, Love photo frames, Nature photo frames, Flowers photo frames इस सभी फ्रेम्स को HD Quality में दिया गया है साथ ही बहुत सारे Stickers भी दिया गया है जिसे आप अपने फोटो में जोड़ सकते है साथ ही साथ अगर आप फोटो पर कुछ लिखना चाहते है, तो उसके लिए भी इसमें स्टाइलिश फॉण्ट का ऑप्शन है, जिसे आप बस एक क्लिक में उपयोग कर सकते है।
Photo Frame App में आप अपने किसी भी फोटो में frame ऐड कर सकते है इसमें लिए बस आपको अपने गैलरी से फोटो choose करना होगा उसके बाद आप अपना फ्रेम सेलेक्ट कर के सिर्फ एक क्लिक में फोटो को सेव कर सकते है या डायरेक्ट ही सभी सोशल मिडिया पर शेयर करे सकते है।
App Size 14 MB
Play Store Ratings 4.2
Downloads 1 M+
Price Free
6. Photo Frame – Photo Collage Maker
Collage Photo Maker भी एक Photo Frame App है जिसमे आपको 300 से भी ज्यादा फ्रेम देखने को मिलता है साथ ही साथ इसमें आप एक फ्रेम में 15 फोटो को भी ऐड कर सकते है। इसमें सभी frames को professional design में दिया गया है जिससे आपका फोटो professional लग सके, फोटो को और अट्रैक्टिव बनाने ले इसमें बहुत सारे stickers, backgrounds और text fonts दिया गया है जिसे जोड़ कर आप अपने फोटो को सुन्दर बना सकते है, और उसे सेव कर सकते है या अपने सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
App Size 39 MB
Play Store Ratings 4.6
Downloads 10 M+
Price Free
7. All in One Photo Frames
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी Photo Frame Apps अलग अलग केटेगरी के अनुसार दिया गया है, अगर आप चाहते है की आपको एक app में ही सभी photo frame मिल जाये तो यह app आपके लिए सबसे अच्छा है, इसमें आपको सभी तरह के फ्रेम्स देखने को मिलता है जैसे – Valentines Day, Love Photo Frames, Birthday Photo Frames, Flower Photo Frames, Garden Photo Frames, Anniversary Photo Frames, Kids Photo Frames, Coffee Mug Photo Frames, Teddy Bear Photo frame, Animal Photo Frames, Jungle Photo Frames, Waterfall Photo Frames, आदि।आप इस All in One Photo Frames App से बहुत आसानी से किसी भी फोटो का फ्रेम बना सकते है इसके लिए इसमें सभी केटेगरी को अलग अलग रखा गया है जिसे आप बहुत आसानी से choose कर सकते है साथ में बहुत सारे स्टिकेर्स और ब्यूटीफुल टेक्स्ट फॉण्ट भी गया गया है जिसे आप अपने फोटो पर जोड़ सकते है और अपने फोटो को एक बेहतर लुक दे सकते है।App Size 16 MBPlay Store Ratings 4.4Downloads 100 k+Price Free
दोस्तों अगर आपको ऊपर दिए गए फोटो बनाने वाला फ्रेम ऐप्प पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे साथ ही साथ हमें Comments में माध्यम से जरूर बातये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा।अगर आपको भी किसी अच्छे Photo Banane Wala Frame Apps के बारे पता है तो हमें जरूर बताये हम इस आर्टिकल में जोड़ देंगे जिससे लोगो की हेल्प हो सके।