10 Best ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप | Online Learning App

10 Best ऑनलाइन पढ़ाई करने वाला ऐप | Online Learning App

दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे लगभग हर इंसान टेक्नोलॉजी पर निर्भर होता जा रहा है, इसी को देखते हुए हमारे पढाई करने का माध्यम भी ऑनलाइन होता जा रहा है। पिछले कुछ सालो में बहुत से ऐसे अप्प्स आये है जिससे आप घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर सकते है, जब से कोरोना आया तब से Online Learning का मांग बहुत तेजी से बढ़ा।

ऑनलाइन पढ़ाई वाला ऐप

दोस्तों वैसे तो आपको बहुत Online Leaning Apps मिल जायेंगे, लेकिन समस्या ये है की इनमे से हम कौन सा apps चुने जिससे हमारी पढाई अच्छे से हो सके, इसी Problem को देखते हुए हमने काफी रिसर्च के बाद 10 बहुत ही अच्छे-अच्छे Online Padhai Karne Wala Apps को लेकर आया है, इस Apps से आप KG से लेकर 12th तक पढाई कर सकते है साथ ही आप बहुत सारे Competitive Exam की तैयारी भी कर सकते है जैसे- IIT, Neet, UPSC, SSC, Railway इत्यादि।

1. LearnVern

Learnvern एक बहुत ही अच्छा Online Learning app है जिसमे आपको 37 से भी ज्यादा Courses देखने को जायेगा, इस app की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें सभी courses को हिंदी में दिया है जिसे आप आसानी से समझ सकते है।

इसमें आपको टेक्नोलॉजी से रेलेटेड courses देखने को मिलता है जैसे – Graphic Design Courses, Digital Marketing Course, Software Testing Course includes Manual Testing, Web Development Course,आदि।

आप इसमें से कोई भी कोर्सेस को सेलेक्ट कर सकते है, सभी कोर्सेज को बहुत ही अच्छे से explain किया गया है साथ ही Animation के माध्यम से समझाया गया है।

अगर आपको tech में एक new स्किल सीखना है तो यह app आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा।

Download LearnVern

2. Pathyacharya – Online Learning App | Hindi Medium

KG से लेकर 12th तक के लिए यह app बहुत ही अच्छा है इसमें NCERT के सभी पाठ्यक्रमों को हिंदी में दिया गया है, साथ ही सभी स्टेट बोर्ड के पाठ्यक्रम दिया गया है इसमें आपको वीडियो में माध्यम से बहुत ही अच्छे शिक्षको द्वारा पढ़ाया जाता है, साथ में एनीमेशन भी दिया गया है, और इसमें आपको Notes & Revision Test , Daily Quizzes, आदि बहुत सारे फीचर दिया गया है। अगर आप 10th,12th के एग्जाम के तैयारी करना चाहते है तो यह app आपके लिए अच्छा होगा।

Download Pathyacharya

3. Unacademy Learner App

ऑनलाइन पढ़ाई ऐप

दोस्तों आज के समय में Unacademy India के सबसे बड़े learning apps में से एक है, इसमें आपको कक्षा 6 से 12th तक के CBSE Board के पाठ्यक्रमों को बेहतरीन शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है, साथ में आपको IIT, NEET, CAT, SSC Exams, State PSCs और बहुत सारे competitive एग्जाम की तैयारी कराया जाता है, इसमें आपको Free Live Classes, Mock Test दिया है साथ में Unacademy में आपको scholarship का भी Option मौजूद है।

आपकी पढाई अच्छे से हो इसके लिए बहुत तरीके दिए गए है जैसे – Interactive Live Classes, Ask your doubts, compete within groups, weekly mock test और Quizzes, Lecture notes, Practice Section Performance Statistics आदि।

Download Unacademy

4. Doubtnut: NCERT Solutions, IIT JEE & NEET App

ऑनलाइन पढ़ाई ऐप डाउनलोड

Doubtnut एक बहुत ही अच्छा ऐप है जिसमें आपको कक्षा 6 से 12वीं तक के मैथ फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के डाउट और उसके सलूशन दिए गए हैं साथ ही साथ इसमें आईआईटी जी मैंस एडवांस का प्रीवियस ईयर पेपर और उसके सलूशन दिया है और नीट का भी प्रीवियस ईयर पेपर दिया है इसके अलावा भी इसमें कक्षा 6 से बारहवीं तक सीबीएससी बोर्ड और एनसीईआरटी बोर्ड के बुक दिए गए हैं जिसे आप Competitive Exam में भी प्रयोग कर सकते हैं।

Download Doubtnut

5. Vedantu: LIVE Learning App | Class 1-12, JEE, NEET

ऊपर दिए गए सभी apps के जैसे ही Vedantu app भी ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए एक काफी अच्छा ऐप है इसमें आपको कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सीबीएसई बोर्ड आईएससी बोर्ड के साथ-साथ IIT, NEET Competitive Exam की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम भी देखने को मिलते हैं इसमें भी आपको पढ़ाई करने के लिए कई तरीके दिए गए हैं । इस ऐप में वीडियो के साथ-साथ आपको बहुत सारे और भी तरीके दिए गए हैं जैसे कि क्विज, mock test, previous year question paper, formula, new sample paper इत्यादि।

Download Vedantu

6. Exam Preparation App: Free Live Class | Mock Tests

हिंदी ऑनलाइन पढ़ाई

यह ऐप सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत ही अच्छा है इसमें आपको 360 से भी ज्यादा सरकारी एग्जाम के और प्राइवेट एग्जाम के टेस्ट सीरीज देखने को मिलता है जिसे 8 भाषाओं में दिया गया है साथ ही साथ इसमे टेस्टबुक 21000 से भी ज्यादा मॉक टेस्ट मौजूद है इस ऐप की मदद से आप रेलवे बैंकिंग, एसएससी, नेवी, यूपी पुलिस, यूपीटेट, b.Ed, आदि जैसे एग्जाम का बहुत ही आसानी से तैयारी कर सकते हैं आपकी एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो उसके लिए इसमें 12000 से भी ज्यादा वीडियोस दिए गए हैं जिसे अपने कैटेगरी के अनुसार सिलेक्ट करके देख सकते हैं।

Download Exam Preparation App

7. BYJU’S – The Learning App

BYJU;s India के सबसे बड़े ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले ऐप में से एक है इस ऐप में कक्षा 4 से लेकर 12वीं तक के पाठ्यक्रम मौजूद हैं साथ में IIT, NEET, IAS जैसे competitive exam के भी पाठ्यक्रम हैं इसमें 50,000 से भी ज्यादा वीडियो और टेस्ट सीरीज मौजूद है अगर आप सीबीएसई बोर्ड के छात्र हैं तो आपके लिए काफी अच्छा Leaning app है।

Download Byju’s

8. BYJU’S KG, Std.1-3 | Disney • BYJU’S Early Learn

ऑनलाइन पढ़ाई वाला ऐप

यह ऐप KG से लेकर कक्षा तीन तक के छात्रों के लिए बनाया गया है इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है जो छोटे बच्चों को बहुत पसंद आएगा इसमें आपको सभी चीजें एनिमेटेड तरीके से दिखाया गया है जिससे बच्चे को पढ़ने में बोरियत महसूस ना हो और बच्चा अच्छे से पढ़ सके साथ ही साथ इसमें एजुकेशनल गेम्स भी दिए गए हैं।

यह ऐप छोटे बच्चों के पढ़ाई के लिए काफी अच्छा है ।

Download Byju’s Kg

9. Khan Academy

ऑनलाइन पढ़ाई ऐप

Khan academy लगभग दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन लर्निंग एप्स में से एक है इस ऐप में बहुत सारे सब्जेक्ट मौजूद हैं जैसे साइंस, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, ग्रामर, हिस्ट्री, पॉलिटिक्स, बायोलॉजी, आदि।

इसमें सभी कोर्सेज का वीडियो के साथ-साथ प्रैक्टिस एक्सरसाइजेज क्विज टेस्ट आदि भी दिया गया है जिसे आप अपने पढ़ाई के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Download Khan Academy

10. Yourclasses: HINDI Medium Learning App

ऑनलाइन पढ़ाई ऐप

your classes के माध्यम से आप सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं इसमें आपको सभी कोर्सेज और वीडियोस हिंदी और इंग्लिश भाषा में दिया गया है आप अपने मनपसंद भाषा को चुनकर अच्छे से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

Download Yourclasses

Bonus Point

दोस्तों ऊपर दिए गए सभी ऐप्स में से अगर आपको कोई ऑनलाइन पढ़ाई ऐप अच्छा लगा हो तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अगर आप किसी भी एप्स को डाउनलोड करना नहीं चाहते हैं और एक अच्छा माध्यम चाहते हैं ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तो उसके लिए सबसे अच्छा यूट्यूब है यूट्यूब पर आपको काफी सारे अच्छे शिक्षक मिल जाएंगे जो बिल्कुल फ्री में आपको पढ़ाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *