सफलता पाने के लिए पढ़े यह Motivational Quotes जल्द प्राप्त हो जाएगी सफलता

सफलता पाने के लिए पढ़े यह Motivational Quotes जल्द प्राप्त हो जाएगी सफलता

हम अपने जीवन में बहुत मेहनत करते है लेकिन कई बार हमें ऐसा लगता है की हमें मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही, ऐसा हो सकता है की हम सही में मेहनत ना कर रहे हो इसीलिए हमें सफलता नहीं मिलती है। सफलता ना मिलने के कारण हम निराश हो जाते है, इसीलिए इस आर्टिकल में हम लेकर आये है मोटिवेशनल कोट्स जिसे पढ़ने के बाद आपको और अच्छे से मेहनत करने की इच्छा होगी

Motivational Quotes

नींद से इतना भी प्यार न करो
कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।

जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे,तो आप आगे देख पाएंगे।

सफल होने की पहली सीढ़ी जिस वक्त आप
खुद पर काम करना शुरू करते है।

इस नए साल में नया मुकाम बनाना है
जिद है यह मेरी कि इस बार
कुछ अलग करके दिखाना है।

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय, अहंकार से कठिनाइयाँ।

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत
कहीं से भी की जा सकती है।

अपनी काबिलियत को इतना काबिल
बनाओ कि लोगों को अपनी औकात
अपने आप नजर आने लगे।

लग चुकी है तलब मंजिल की
खुद को आग में झोंक देंगे
ठोकरे कहती है मारा जाएगा
हौसले कहते हैं देख लेंगे

आग लगा दो सीने में
जब तक लाख ना आए महीने में।

चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैं
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं

गिरकर उठना जिसके अंदर यह ताकत है
उस इंसान के अंदर
हर चीज की काबिलियत है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *