30+ Life मोटिवेशनल कोट्स | Motivational Life Quotes In Hindi

Motivational Life Quotes In Hindi
Life मोटिवेशनल कोट्स

  • समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो। 
  • अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर, ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते। 
  • जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है, सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।
  • ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

Life मोटिवेशनल कोट्स

Life मोटिवेशनल कोट्स
  • जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी, उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते। 
  • जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं। 
  • जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना, क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते। 
  • जिंदगी में जो भी हासिल करना हो, उसे वक़्त पर हासिल करो, क्यूंकि, जिंदगी मौके कम और धोके ज्यादा देती हैं। 
Life मोटिवेशनल कोट्स
  • जो ख्वाब हकीकत का हिस्सा नहीं बन पाती है ज़िंदगी का नायाब हिस्सा बन जाता है।
  • इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नही बदलती जितनी जल्दी इंसान की नीयत और नजरे बदल जाती है। 
  • ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार।  
  • संसार में कोई एकाएक उदय नहीं होता, यहां तक ​​कि सूर्य भी नहीं। 
लाइफ मोटिवेशनल कोट्स
  • जीवन में कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो असंभव हो, बस फर्क आपकी सोच का होता है। 
  • छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर, जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर, तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर। 
  • सब सोच का फर्क हैं वरना, कठिनाइयां हमें कमजोर करने नहीं, बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती हैं।
  • समझदार व्यक्ति अग़र सम्बन्ध निभाना बन्द कर दे तो समझ लो उसके आत्मसम्मान पर कही ना कही ठेस पहुंची है।

Motivational Life Quotes In Hindi

Motivational Life Quotes In Hindi
  • जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ, पर किसी की मजबूरी का नहीं अगर जिंदगी मौका देती है तो धोखा भी देती है .
  • सारे फरिश्ते मुझे ही मिले है जिन्दगी में कोई गलती करता ही नहीं सिर्फ मेरे सिवाए। 
  • अगर कोई आपको धोखा दे तो, उसका भी दिल से धन्यवाद करो, क्योंकि वहीं लोग आपको, सोच समझकर भरोसा करना सिखाते हैं।
  • बिछड़ी हुई राहों से जो गुजरे हम कभी, हर कदम पर खोई हुई एक याद मिल गयी। 
  • अपने अंदर का बचपना हमेशा जिन्दा रखना साहब ज्यादा समझदार हो गए तो लाइफ बोरिंग हो जाएगी। 
  • वजन अपने लफ्जों में डालो आवाज़ में नहीं क्योंकि फसल बारिश में उगती है बाढ़ में नहीं। 
  • खोल दे मेरे पंख कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है। 
  • ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।  
  • कदर करना सीख लो क्योंकि ना ही जिंदगी वापस आती है ना ही लोग। 
  • वक्त बड़ा धारदार होता है जनाब कट तो जाता है, मगर बहुत कुछ काटने के बाद। 
  • ऐसे व्यक्ति को हमेशा संभाल कर रखिये, जिसने आपको ये तीन भेंटे दी है साथ, समय और समर्पण।
  • हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं, कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं।
  • खुद को इतना कमजोर मत बनाओ कि तुमको किसी के एहसान की जरुरत पड़े। 
  • जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई ना कोई पंख काटने  जरूर आएगा। 

तस्वीरें लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब आईने गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *